चंपाई सोरेन पप्पू यादव

चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने पर बिहार के निर्दलीय सांसद ने क्या कह दिया…

,

|

Share:


चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे. इस खबर से झारखंड की राजनीति में हलचल है. न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी प्रदेश बिहार में भी इस खबर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.

चंपाई सोरेन की गृहमंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर सामने आने के बाद बिहार में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि ये तो हद हो गई है. चुनाव के समय कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा.

इस तरह से तो विश्वास टूट जायेगा दुनिया में. राजनीतिक शुचिता भी कुछ बात होती है.

पप्पू यादव ने चंपाई के फैसले पर हैरानी जताई

पप्पू यादव ने कहा कि इसी तरह के आचरण और व्यवहार की वजह से लोगों का विश्वास टूटता जा रहा है. उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है. बीजेपी केवल पैसे की बदौलत जोड़-तोड़ और घटाव की राजनीति कर रही है.

उनका अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब हेमंत सोरेन को दबा नहीं पाई तो जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी.

चंपाई सोरेन सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिले

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने सोमवार देर शाम दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उनके साथ बेटे बाबूलाल सोरेन भी थे. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी वहीं मौजूद थे.

हिमंता बिस्वा सरमा ने ही सबसे पहले यह जानकारी दी है कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे. 30 अगस्त को वह आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे. इस बीच जानकारी मिली है कि 28 अगस्त को चंपाई सोरेन झामुमो और कैबिनेट से इस्तीफा देंगे.

चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाकर, बीजेपी में गये हैं. हालांकि, 17-18 अगस्त को जब वह पहली बार दिल्ली गये थे तो बीजेपी में शामिल होने की खबरों को महज अफवाह करार दिया था.

कहा था कि बेटी से मिलने और पोते का चश्मा बनवाने दिल्ली आये हैं.

चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने पर प्रतिक्रिया

चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर पर जहां बीजेपी के नेताओं ने उत्साह प्रकट किया है तो वहीं सत्तापक्ष के विधायकों ने दुख और नाराजगी व्यक्त की है. झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने इसे चंपाई सोरेन का आत्मघाती कदम बताते हुए उन्हें पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

वहीं, दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उन्हें गठबंधन सरकार का अभिभावक बनाया गया था. इसके बाद ऐसा कदम दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वह चंपाई सोरेन के राजनीतिक कदम का सम्मान करते हुए ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहतीं लेकिन, चुनाव के वक्त इधर-उधर जाने वालों को सफलता नहीं मिलती.

वहीं बीजेपी के अमर बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी. बाबूलाल मरांडी ने भी स्वागत-अभिनंदन किया.

Tags:

Latest Updates