राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोहरदगा में ग्रामीणों से किया संवाद, कहा…

Share:

राज्यपाल संतोष गंगवार आज लोहरदगा जिला पहुंचे. लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड में उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. वहां से वे नावाटोली गांव पहुंचे जहां उन्होंने दीदी कैफे का निरीक्षण किया. फिर वहां से वे चीरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं तथा आमजनों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि उनके द्धारा प्रायोजित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बगैर किसी रूकावट के आमजनों को मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र विकास के लिए जो राशि भेज रही है उसका लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने आया हूं.

इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने शंखधारा महिला विकास मंडल को 39 लाख और दो ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 6 लाख 39 हजार रुपए का चेक सौंपा है. इसके अतिरिक्त पीएम आवास के चार लाभुकों को पुर्णतय प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना के तहत चार लोगों को योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र सहित अन्य परिसंपतियों का वितरण किया.

 

 

Tags:

Latest Updates