Ranchi : मंत्री आलामगीर आलम के पीएस के आवास पर ईडी की दाबिश लगातार जारी है. ईडी की रेड़ के बाद भाजपा महागठबंधन पर हमलावर है. इसी बीच बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर नोटो की गितनी वाली वीडियो शेयर कर कल्पना सोरेन पर हमला बोला है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि कल्पना सोरेन जी, ये देखिये लूटेरों के गिरोह सरग़ना हेमंत सोरेन के अपराधों के अनगिनत मामलों की धारावाहिक का ये नया नमूना!
कल्पना सोरेन जी, ये देखिये लूटेरों के गिरोह सरग़ना हेमंत सोरेन के अपराधों के अनगिनत मामलों की धारावाहिक का ये नया नमूना!!!
अब आगे चीख चीख कर सवाल पूछने के बजाय लोगों को ढो़ल पीट-पीट कर बताइये कि कैसे आपके पति ने बड़ी बेशर्मी, निर्दयता एवं निर्लज्जता से झारखंड एवं झारखंड के गरीब… pic.twitter.com/vX7ZlhlSeV
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 6, 2024
अब आगे चीख चीख कर सवाल पूछने के बजाय लोगों को ढो़ल पीट-पीट कर बताइये कि कैसे आपके पति ने बड़ी बेशर्मी, निर्दयता एवं निर्लज्जता से झारखंड एवं झारखंड के गरीब दलित आदिवासियों को बेरहम बनकर लूटने और लूटवाने का गंभीर अपराध किया है और ऐसे ही अपराधों के लिये वो जेल में बंद हैं!
अहले सुबह ही मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के आवास से 30 करोड़ नगद ईडी ने जब्त किया है, और नोटो की गिनती अब भी जारी है.