CM चम्पई सोरेन ने कहा, झूठ बोलकर दस साल तक सत्ता में रहे प्रधानमंत्री

, ,

Share:

Ranchi : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में बोकारो के पुस्तकालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ बोलकर दस वर्ष तक प्रधानमंत्री सत्ता में रहे हैं।

अब देश की जनता उन्हें विदा करने वाली है। कहा कि पेट्रोल-डीजल और महंगाई के नाम पर भाजपा केंद्र की सत्ता में आई । सत्ता में आते ही यह मुद्दा समाप्त हो गया। मोदी जी ने जनता को 15-15 लाख देने की वादा किए था। अभी तक जनता को 15 पैसा भी नहीं दिए।

जनता को पांच साल में एक बार मौका मिलता है। केंद्र की सत्ता से मोदी जी को हटाने के लिए जनता चूक जाती है तो फिर पांच साल रोना पड़ेगा। मोदी सरकार में देश का विकास नहीं विनाश हुआ है।

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ जनता को पांच किलो अनाज देकर गरीब बनाने का काम किया है। कहा कि आदिवासियों की पहचान के लिए सारना धर्म कोड लागू होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने रोक दिया।

Tags:

Latest Updates