झारखंड में तीन सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग हो रही है. लोग बढ़-चढकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. आम और खास सभी ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया. दोपहर एक बजे तक दुमका में 46.90 फीसदी, गोड्डा में 45.91 फीसदी, राजमहल में 47.76 प्रतिशत मतदान हुआ है
बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ के दर्शन-पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा सांसद और गोड्डा प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे देवघर में पत्नी अनामिका गौतम व पुत्र कनिष्क कांत व माहीं कांत के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ वोट डाला।
गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपने पैतृक गांव बोहरा में मतदान किया. लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने वोटिंग की.
राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा ने बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपने मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया.
दुमका लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सपरिवार किया मतदान. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 41 में दिया वोट.
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा के खिरोंधी गांव में परिवार संग मतदान किया. साथ में उनके ससुर पूर्व विधायक अवध विहारी सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वोटिंग की.
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मधुपुर में परिवार सहित किया मतदान.
लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
झामुमो के महेशपुर विधायक सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने दुमका के पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर मतदान किया.
दुमका लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सपरिवार किया मतदान. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 41 में दिया वोट.