भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना चाहती है बीजेपी- बाबूलाल मरांडी

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते रविवार को विधानसभा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया था. जहां 8 सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी की सैद्धांतिक विचारधारा,इतिहास विकास ,चुनाव प्रबंधन सहित सोशल मीडिया जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

बता दें कि प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि  भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक पार्टी  है. जिसका उद्देश्य भारत को परम वैभव को शिखर पर पहुंचना.

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इन उद्देश्यों की पूर्ति केलिए लगातार कार्य करते हैं. अंत्योदय और एकात्म मानव दर्शन और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिधि में भाजपा केलिए सत्ता साध्य नहीं बल्कि मां भारती को विश्व गुरु बनाने का साधन है.

आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी चुनाव सिर पर है. राज्य में ठगबंधन सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जनता भाजपा नेतृत्व की डबल इंजन सरकार बनाने के संकल्पित है. लोकसभा चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट संकेत देता है.

वहीं समापन सत्र को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी चुनाव में डबल इंजन की सरकार बनाने केलिए चुनाव प्रबंधन भी महत्वपूर्ण है. विस्तारक गण अपने अपने  क्षेत्रों  में प्रबंधन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन में अपनी बड़ी भूमिका निभायेंगे.

Tags:

Latest Updates