Jharkhand सरकार गरीबों को दे रही है फ्री बालू ,कैसे मिलेगा लाभ,जानें पूरी डिटेल्स

Share:

झारखंड सरकार की फ्री बालू स्कीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. राज्यवासी अब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन ध्यान रहें ये योजना सिर्फ 4 महिनों के लिए ही वैलिड होगी . लेकिन आप बालू कैसे ले सकते हैं , आप कब तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं , इसके लिए जरुरी आहर्ताएँ और शर्तें क्य होंगी.

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य में हो रही बालू की किल्लत और बढ़ते दाम सबसे बड़ा मुद्दा बना. विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर तराजू में 100 और 1000 रुपए किलो बालू बेचकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया.

हेमंत सोरेन सरकार ने विपक्ष को इसका जवाब देते हुए राज्य में नॉन टैक्स पेयर के लिए बालू फ्री में मुहैया कराने की बात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभआ में घोषणा की थी कि राज्य में जो लोग इनकम टैक्स नहीं देते हैं, उन्हें घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सोरेन ने यह घोषणा कर सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों को घर बनाने में बालू की कमी न हो, इसलिए सरकार यह फैसला ले रही है.
आपको बता दें राज्यवासी मुफ्त में बालू सिर्फ 31 दिसंबर तक ही ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते 1 अगस्त से ही शुरु हो गई है.

लेकिन ध्यान रहे बालू सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो गैर आयकरदाता हो,यानी जो राज्य में इनकम टैक्स नहीं देते हैं. लाभुक कोई थोक या अधिकृत डीलर नहीं हो. सरकार लाभुकों को सिर्फ अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए बालू देगी,किसी भी कमर्शियल यूज के लिए आप सरकार से मुफ्त बालू नहीं ले सकते हैं. इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को 2000 घन फीट बालू मिलेगा.

जो भी व्यक्ति मुफ्त बालू योजना की आहर्ताओं में आते हैं उन्हें झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jsmdc.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस बेवसाइट पर ‘ऑनलाइन सैंड बकिंग’ में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. ‘ऑनलाइन सैंड बकिंग’ को क्लिक करने पर आवेदनकर्ता को रजिस्टर फॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. मांगी जाने वाली सूचनाओं को भरने के बाद आवेदनकर्ता का पासवर्ड जारी होगा. मोबाइल नंबर और पासवर्ड लॉग इन करने के बाद रसीद जेनरेट होगी.

इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए सबसे जरुरी और ध्यान में रखने वाली बात यह होगी कि लाभार्थी को बालू ले जाने के लिए अपने वाहन का इंतेजाम खुद करना होगा. अगर आप बालू लेना चाहते हैं तो आपको गाड़ी लेकर जानी होगी.

Jsmdc के एमडी शशि रंजन ने बताया कि अर्हता पूरी करने वाले आवेदनकर्ता को बताना होगा कि वो किस जिले के स्टॉक यार्ड से बालू लेना चाहते हैं. आवेदन स्वीकृत होने के बाद उन्हें रसीद मिलेगी. रसीद लेकर वे अपने स्वयं की गाड़ी लेकर स्टॉक यार्ड जाकर बालू ले पाएंगे.

अगर आप भी इन आहर्ता और शर्त को पूरा कर पाते हैं और फ्री में बालू लेने के इच्छुक हैं तो www.jsmdc.in पर जाकर अभी अपने लिए बालू की बुकिंग करें.

Tags:

Latest Updates