राजधानी रांची में मोहराबादी मैदान में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, विनय चौबे, कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तमाम तैयारियों का जायज़ा लिया. इससे संबंधित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया गया. इस क्रम में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था), राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समहर्ता रांची केवल कृष्ण अग्रवाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची, डॉ. प्रभात शंकर उपस्थित थे.
झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव, विनय कुमार चौबे ने बुधवार को मोहराबादी मैदान में 29 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले “राज्यस्तरीय कार्यक्रम” की तमाम तैयारियों का जायज़ा लिया. वहीं जायजा के क्रम में कार्यक्रम को लेकर अब तक गयी तमाम तैयारियों की सारी जानकारी लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सम्बंधित अधिकारियों से विशेष रूप से कहा की यह आयोजन भव्य तरीके से बिना किसी परेशानी से संपन्न हो इसको लेकर हर एक तैयारी का बारीकी से निरीक्षण करें ताकि यह कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पादित हो सकें.
विनय कुमार चौबे ने कहा की यह कार्यक्रम राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस भव्य कार्यक्रम में भारी भीड़ होगी जिसके लिए तमाम व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की आवश्यकता है. लोग इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेगें उन्हें कार्यक्रम देखने में कोई असुविधा ना हो उसके लिए कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट, के लिए अतरिक्त एलईडी की व्यवस्था रखनी होगी. जिसके लिए सम्बंधित अधिकारी को उनके द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव, विनय कुमार चौबे ने सभी इस कार्यक्रम को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेते हुए सभी को निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हो जितने भी व्यवस्था इस कार्यक्रम को लेकर किए गए है, वह तमाम व्यवस्था सुनिश्चित रूप से पूरा हो जाए एवं कार्यक्रम भव्य तरीके से हो यह सभी सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है.