रांची में 13 जनवरी से शुरू हो रहा वीमेंन हॉकी ओंलपिक क्वालिफायर

,

Share:

झारखंडवासियों के सर से अभी वॉमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप का खुमार ठीक से उतरा भी नहीं कि, एक बार फिर हॉकी प्रेमियों को राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट देखने का मौका जल्द मिलने वाला है. मज़ेदार बात यह कि आप फ्री में इन मैचों को लुफ्त उठा सकेंगे. झारखंड में जल्द ही शुरू होने वाला है अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट. दरअसल, 13 से 19 जनवरी तक FIH  यानी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ हॉकी ओलंपिक क्वालिफाईर होने वाला है. मैच मोराबोदी स्थित जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जायेगा और इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

बता दे कि, वीमेंन हॉकी ओंलपिक क्वालिफायर प्रतियोगिता में भारत के साथ- साथ आठ देशो की टीम हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, चिल्ली, जापान, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और इटली की टीम शामिल है.

इस टूर्नामेंट में जीतनेवाली टॉप 3 टीमें सीधे पेरिस में आयोजित ओलिंपिक 24 में क्वालिफाई करेंगी. इस सिलसिले में, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि, टीमों के आने का शेड्यूल तैयार हो गया है, साथ ही कौन सी टीम किस होटल में ठहरेगी, यह भी तय कर लिया गया है. वहीं स्टेडियम के बचे हुए काम 5 से 6 जनवरी तक पूर कर लिया जाएगा. साथ ही इस बार भी एंट्री फ्री रहेगी, गेट नंबर एक व दो से वीआईपी एंट्री होगी. प्रवेश के लिए पास अनिवार्य होगा. हालांकि पास की संख्या लिमिटेड रहेगी. भोलानाथ सिंह ने कहा कि स्टेडियम भरने की स्थिति में पहले की तरह इस बार भी मोराबादी मैदान में लगी एलईडी स्क्रीन पर लाइव मैच दिखाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

बता दे, 2 महीने पहले इसी स्टेडियम में एशियाई वूमेंस हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के मैच में हाई मास्टर लाइट को लेकर कुछ दिक्कतें आयी थी. इस बार कोई परेशानी ना हो इसलिए डबल वायरिंग कराई गई है, अभी सभी उपकरणों के लिए मेंटेनेंस की ट्रायल भी ली जा रही है.

वहीं 3 जनवरी से राजधानी में सभी टीमे पहुंचने लगेंगी.  पहले दिन भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंचेगी फिर 4 जनवरी को अमेरिका व इटली की टीम आयेंगी. उसके बाद 7 जनवरी को न्यूजीलैंड की टीम पहुंचेगी.

बता दे सात दिवसीय इस आयोजन में सिर्फ 5 दिन ही मैच खेले जाएगे. 13 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से जर्मनी व चिल्ली के बीच पहला मुकाबला होगा. वहीं शाम 7:30 बजे भारत और अमेरिका के बीच महामुकाबला होगा. इसके बाद भारत का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ 14 जनवरी को होगा. वहीं भारत तीसरा मैच 16 जनवरी को इटली के साथ खेलेगा.

Tags:

Latest Updates