VIJAY

बिहार में जब तक भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक…

|

Share:


बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर अभी से ही गहमागहमी राज्य में शुरु हो चुकी है. चुनाव से पहले एनडीए में टूट की चर्चा भी तेज है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बीजेपी की सरकार बनने की इच्छा जताई है.

विजय कुमार सिंहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हमारी अपनी सरकार नहीं बनेगी, तब तक हमारे मन के अंदर की आग शांत नहीं होगी. इसलिए हमें एकजुट होकर पूरे जोश के साथ इस मिशन को पूरा करने के लिए अपनी ताकत झोंक देना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अटल जी का सपना तभी सच होगा, जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी की अपनी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को शिद्दत के साथ महसूस करते हैं और इस दिशा में कोशिश भी की जा रही है.

Tags:

Latest Updates