JSSC CGL प्रदर्शन

JSSC-CGL प्रदर्शन: छावनी में तब्दील हुई रांची, आयोग दफ्तर सहित इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात

|

Share:


जेएसएससी सीजीएल परीक्षा और रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के आरोपों पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन आज है.

अभ्यर्थियों ने नामकुम स्थित आयोग के दफ्तर का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया है.

हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों के रांची में जुटने की आशंका है. हजारीबाग सहित कई जिलों से अभ्यर्थियों का रांची में आगमन भी रविवार रात से ही शुरू हो गया था. इस अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

जेएसएससी दफ्तर सहित मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और सचिवालय सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गयी है. सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गयी है.

ट्रैफिक को भी किया गया डायवर्ट
गौरतलब है कि संवेदनशील जगहों पर सदर डीएसपी सहित अन्य इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है.

किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं.

सबंधित थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बीच-बीच में पेट्रोलिंग के भी आदेश हैं. इस बीच ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी है.

सीजीएल परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गयी
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सीजीएल परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गयी है. अभ्यर्थी पेपर लीक के साथ-साथ रिजल्ट जारी करने में भी धांधली का आरोप लगा रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो और परीक्षा रद्द की जाये.

इनकी मांग है कि नये सिरे से सीजीएल की परीक्षा आयोजित कराई जाये.

हालांकि, आयोग ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत से साफ इनकार कर दिया है.

Tags:

Latest Updates