झारखंड

बिहार में महिलाओं को ‘माई-बहिन मान’ सम्मान, प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रुपये

,

|

Share:


बिहार की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जायेंगे. उक्त राशि माई बहिन मान योजना के तहत दी जायेगी.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि यदि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में आरजेडी की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की नगद सहायता दी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग पेंशनधारियों को मिलने वाले राशि में वृद्धि करने का वादा किया है.

तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि दिव्यांग लोगों को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन मिलेगा. विधवा और वृद्धा पेंशन में भी 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी.

 

अरविंद केजरीवाल ने भी लॉन्च की योजना
गौरतलब है कि ऐसी ही घोषणा दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए तत्काल प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता वाली महिला सम्मान योजना लॉन्च की है.

साथ ही उन्होंने वादा किया है कि यदि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करती है तो महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जायेंगे.

झारखंड में गेमचेंजर साबित हुई मंईया सम्मान योजना
हालिया संपन्न झारखंड विधानसभा चुनाव से 3 माह पहले तात्कालीन हेमंत सोरेन सरकार ने भी ऐसा ही किया था. अगस्त में लॉन्च की गयी इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए गये. रक्षाबंधन से लेकर छठ महापर्व तक महिलाओं के खाते में 4 किश्त भेजी गयी. चुनाव पूर्व ही हेमंत सरकार ने कैबिनेट से प्रस्ताव पास किया था कि चुनाव बाद दिसंबर माह से महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जायेंगे. योजना को दिसंबर से क्रियान्वित होना था लेकिन अभी तक 2500 रुपये की पहली किश्त नहीं आई है.

 

Tags:

Latest Updates