Ranchi : पूरे राज्य में एक बार फिर से मानसून सर्किय हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ आंधी व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिला शामिल है.
मौसम विभाग की माने तो झारखंड के अलग अलग हिस्सों में 12 सितंबर तक बारिश होगी. वहीं 10-12 सितंबर तक राज्य के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इनमें लोहगदगा, सिमडेगा, गुमला में 10 सितंबर को भारी बारिश होने की संभवाना जताई गई है.
जबकि 11 सितंबर कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा.