Ranchi : एके रॉय की पार्टी मासस का विलय आज माले के साथ होने जा रहा है. इसका गावह धनबाद का गोल्फ मैदान बनेगा. ये वहीं मैदान है जहां साल 1972 में शिबू सोरेन ,एके रॉय और विनोद बिहारी महतो ने झामुमो का गठन किया था.
लेकिन इनमें से एक यानि एके राय, जिन्हें राजनीति का संत भी कहा जाता है. आज इनकी पार्टी मासस का इसी गोल्फ ग्राउंड में भाकपा माले के साथ विलय हो रहा है. माने ये कि 52 साल की पुरानी पार्टी मार्क्सवादी समन्वय समिति मासस का आज अपना अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
बहरहाल, मासस ने इससे पहले एकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान माले की ओर से भाजपा हटाओ-लूट हटाओ का नारा दिया गया. वहीं मासस का भाकपा में विलय होने को लेकर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद राज्य के लिए 9 सितंबर का दिन ऐतिहासिक होगा.
मासस के माले में विलय से मजदूर और आम लोगों के हौसले को एक उड़ान मिलेगी. दोनों पार्टियों के एक साथ मंच पर आने के बाद धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा जैसे इलाकों में लाल झंडा की दावेदारी एक बार फिर से बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य को और देश को सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्हें भगाने के लिए यह विलय काफी महत्वपूर्ण है.
बता दें कि धनबाद के निरसा विधानसभा सीट पर मासस से अरूप चटर्जी तीन बार के विधायक रह चुके हैं. अरूप चटर्जी यहां से हमेशा चुनाव लड़े हैं. हालांकि पिछला चुनाव में बीजेपी से अपर्णा सेन गुप्ता विधायक बनी.
पिछले चुनाव में जेएमएम ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतारा था. वहीं, सिंदरी विधानसभा सीट पर मासस के पूर्व विधायक आनंद महतो भी चुनाव लड़ते आए हैं. इस बार बेटे बबलू महतो को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं, गिरिडीह के राजधनवार सीट पर भाकपा माले से राजकुमार यादव चुनाव लड़ते आए हैं, जो पिछले चुनाव में हार गए. फिलहाल यहां बाबूलाल मरांडी भाजपा से विधायक हैं. कुल मिलाकर
बात करें तो इन तीन सीटों के लिए महागठबंधन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. क्योंकि निरसा, राजधनवार और सिंदरी इन तीनों सीटों पर जेएमएम ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी दिया था, लेकिन तीनों पर जेएमएम को हार का सामना करना पड़ा था.
हालांकि इस बार देखना बेहद दिलचस्प होगा कि यह सीट महागठबंधन के तहत किसके खाते में जाती है. क्योंकि मासस का भाकपा माले में विलय हो रहा है.