इंडि गठबंधन झारखंड में तीन सीटों पर जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाला है, उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गये है. इनमें रांची लोकसभा सीट से सुबोधकांत सहाय, गोड्डा से प्रदीप यादव जबकि धनबाद से ददई दुबे का नाम सामने आ रहा है. इससे पहले ये अटकलें लगायी जा रही थी कि रांची संसदीय सीट से रामटहल चौथरी उम्मीदवार हो सकते है, हालांकि इन अटकलों पर जल्द ही विराम लगने वाला है. वहीं मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक कांग्रेस अपने प्रत्याशीयों की दुसरी लिस्ट 12 अप्रैल को जारी कर सकता है.
आलाकमान की ओर से सहाय और प्रदीप यादव को बिना किसी टेंशन के चुनावी तैयारी में जुटने का निर्देश दे दिया है. इधर आलाकमान के आदेश के बाद सुबोधकांत सहाय अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए है, वहीं प्रदीप यादव भी चुनावी मैदान में उतर चुके है.
गौरतलब है कि राज्य में 13, 20, 25 मई और 1जून को मतदान होने है. वहीं भाजपा ने राज्य में अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं झामुमो ने दुमका और गिरिडिह लोकसभा सीट पर उम्मदवार उतारा है. जबकि कांग्रेस लोहरदागा, हाजारीबाग और खूंटी से अपने प्रत्याशीयों को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि कांग्रेस के खाते 7 सीटें आयी है. 7 सीटों में अबतक तीन सीटों पर ही कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है. वहीं झामुमो के खाते में 5 सीट आयी है. जिसमें दो लोकसभा सीटों पर झामुमो ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.