“सीता परिवार की नहीं हुई तो जनता की क्यों होंगी”- बसंत सोरेन

, ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके है. इसी कडी में बसंत सोरेन कल नलीन सोरेन के साथ दुमका पहुंचे. जहां बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के मैदान में कोई देवर-भाभी या चाचा-भतीजा नहीं होता, बल्कि सभी प्रत्याशी होते हैं और एक-दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते हैं. बाकी रिश्ते घर और समाज के लिए हैं.
बता दें कि रविवार को दुमका लोकसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी बनाए गए नलिन सोरेन के साथ मंत्री बसंत सोरेन और महेशपुर के झामुमो विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी दुमका पहुंचे थे.

यहां शिबू सोरेन के खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसंत सोरेन ने कहा कि झामुमो की दुमका सीट पर वापसी होगी. आगे कहा भले ही इस बार भाजपा ने दुमका सीट पर भाभी सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन यह रिश्ता घर के लिए है. चुनाव के मैदान में वह हमारी प्रतिद्वंदी हैं.

सीता सोरेन पर तंज कसते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि जो अपने परिवार की नहीं हुई हैं, वह जनता की क्यो होंगी. भाजपा धन, जन व छल की नीति अपनाने में माहिर है. इसलिए हम उसके ही अंदाज में उसे जवाब देंगे.

Tags:

Latest Updates