डोरंडा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, खेल रहे बच्चे को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

,

|

Share:


Ranchi : राजधानी रांची  में आये दिन आये अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बीते शनिवार को ऐसा ही मामला रांची के डोरंडा इलाके से सामने आया है

घटना के बारे में  बताया जा रहा है कि शनिवार शाम डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ला में गोलीबारी की घटना हुई है.

जहां दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. पिस्टल से गोली चलाई गयी है. इस घटना में 10 साल के बच्चे अकदस को गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया.

बच्चे के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है. बच्चे की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है. तीन राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है.

गोली चलने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार संजर और साकिर नाम के व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

गोलीबारी की घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गये. हालांकि पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Tags:

Latest Updates