झारखंड में आपराधिक प्रवृत्तियां थमने का नाम नहीं ले रही है. धीरे-धीरे अपराधियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पलामू में नकली नोटों का धंधा चल रहा था. जिसकी सूचना पलामू पुलिस को मिली, पुलिस मामले को लेकर काफी सतर्क हुई और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार पलामू पुलिस को मामले से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी.गुप्त सूचना के आधार पर इस नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश हो सका. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि शहर के ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग नकली नोट का लेनदेन कर सकते हैं, सूचना पाते ही सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने टीम को इलाके की घेराबंदी के लिए भेजा .पुलिस सिविल ड्रेस में घेराबंदी करने पहुंची. पुलिस की इस घेराबंदी को अपराधी समझ नहीं पाए और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को 500 रुपए के 58 नकली नोट यानी 29,000 रुपये मिले हैं. इसके अलावा चारों अपराधियों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.जिलावासी इस खबर के बाद सकते में हैं,जिलावासियों में खौफ है कि कहीं वे इस जालसाजी का शिकार नहीं हो गए हों.