Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहले दो वनडे में KL Rahul करेंगे कप्तानी

|

Share:


एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर, 2023 को खेला जाएगा. वहीं, बीसीसीआई ने आज तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए अलग टीम का चयन किया है. वहीं, तीसरे वनडे मुकाबले के लिए अलग टीम का चयन किया गया है. देखें पूरी लिस्ट.

पहले दो वनडे मुकाबलों में KL Rahul करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई ने पहले दो वनडे मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. वहीं, रोहित और हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल को दिया गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, टीम में आर अश्विन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम शामिल किया गया है.

तीसरे वनडे में रोहित-विराट-हार्दिक की वापसी

पहले दो वनडे में आराम के बाद भारतीय टीम में तीनों सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी. टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा टीम कमान संभालेंगे और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल जाएगी. वहीं, तीसरे वनडे से बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है.

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम :-    केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे वनडे के  लिए भारतीय टीम :– रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Tags:

Latest Updates