झारखंड में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 10 से जनवरी शुरू, जाने क्या है शेड्यूल

, ,

|

Share:


राज्य के आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के लिए खाली पड़े सीटों को भरा जाना है. जिसके 10 जनवरी को खेल प्रतिभाओं की तलाश के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 21 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए खेल निदेशालय, झारखंड के स्तर से सभी जिलों के खेल पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा गया है कि राज्य के आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के कुछ सीटें खाली है. इन्हें भरना है. साथ ही नव स्वीकृत आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए भी नये कैडेट्स का चयन भी करना है.

चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा. आगे खेल निदेशालय द्वारा कहा गया है कि इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी होगा जो खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, वो जिस जिले से ट्रायल देने वाले हैं उनका वहां का निवासी होने जरूरी है.

बता दें कि चयन प्रतियोगिता के बाद 22-23 जनवरी को राज्यस्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में किया जाएगा

इस दिन होगा यहां ट्रायल

  • 10-11 जनवरी को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में आनेवाले जिलों के लिए ट्रायल होगा. इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल और बैडमिंटन के लिए प्रतिभा चयन होगा.
  • 12-13 जनवरी को हजारीबाग के कर्जन स्टेडियम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों का प्रतिभा चयन ट्रायल होगा. इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए योग्य प्रतिभाओं की तलाश की जाएगी.
  • 16-17 जनवरी को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड, चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल के लिए पश्चिमी सिंहभूम का ट्रायल होगा. इसमें तीरंदाजी और फुटबॉल के लिए योग्य कैडेट का चयन किया जाएगा.
  • 18-19 जनवरी को जीएलए कॉलेज, पलामू पलामू प्रमंडल का ट्रायल होगा। इसमें एथलेटिक्स के अलावा हॉकी के लिए ट्रायल लिया जाएगा.
  • 20-21 जनवरी को कुमारदुधानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दुमका में संताल परगना प्रमंडल के लिए ट्रायल तय है. इस दिन एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में चयन ट्रायल होगा.

 

 

Tags:

Latest Updates