रांची से अलकायदा का संदिग्ध आ”तंकी गिरफ्तार

|

Share:


रिपब्लिक डे को लेकर सुरक्षा बल तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा चाक-चौबंद है. इस बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को चान्हो के चितरी गांव से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेशल सेल दिल्ली और एटीएस झारखंड टीम द्वारा कांड संख्या 301/24 में आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली की स्पेशल सेल इससे पहले 11 आतंकियों को अरेस्ट कर चुकी है. ये गिरफ्तारियां झारखंड और राजस्थान से हुई हैं. ये सभी अलकायदा इन इंडिनय सबकंटिनेंट से जुड़े बताए जा रहे हैं. यह संदिग्ध आतंकी भी भिवाड़ी में अलकायदा के अन्य आतंकियों के साथ ट्रेनिंग लेने आया था.

Tags:

Latest Updates