सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर सीधा सवाल पूछ लिया

,

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण को लेकर सीधा सवाल पूछ लिया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा है कि बाबूलाल मरांडी को बताना चाहिए कि उन्होंने 2001 में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 27% से घटाकर 14% क्यों कर दिया था.

सुप्रियो भट्टाचार्य यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पीएम को भी यह जवाब देना चाहिए कि अगर आप ओबीसी विरोधी नहीं हैं, तो आपने EWS को आरक्षण क्यों दिया? क्या आपने EWS को आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर हमला नहीं किया है.

यह सवाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूछे हैं.

झामुमो नेता ने कहा कि 7 मई को हज यात्रा का रूटीन जारी हुआ था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताते हुए कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.

राज्य की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मुक्ति चाहती है

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राहुल गांधी की चाईबासा और बसिया में हाल ही में हुई ऐतिहासिक चुनावी रैलियों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मुक्ति चाहती है और उनका जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में जाएगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चाईबासा में जहां प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली की, उसी जगह राहुल गांधी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन गुना ज्यादा लोगों की भीड़ ने साफ कर दिया है कि झारखंड की जनता भाजपा को केंद्र से दूर भेजने वाली है.

Tags:

Latest Updates