Ranchi : झारखण्ड बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी सरायकेला के खरसावां में चुनावी सभा करने के बाद दुमका जा रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर करानी पड़ी. और यही वजह रही कि बाबूलाल मरांडी दुमका में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके.
इमरजेंसी लैंडिंग इसकी खबर मिलते ही बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और लाउंज में बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सरायकेला के खरसावां पहुंचे. वे हरिभंजा में आयोजित बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.
बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले दस वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा. गरीबों को मुफ्त अनाज दिया. आवास की सुविधा दी. बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी, वहीं दूसरी ओर झारखंड की झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने पिछले चार वर्षों में संसाधनों का दोहन करने में जुटी हुई है.