झारखंड : आज सुबह शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे सभी चिकित्सक

,

|

Share:


राज्य के 12 हजार निजी और सरकारी डॉक्टर आज सुबह छह बजे से ही हड़ताल पर थे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाते ही मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन डॉक्टरों ने अपना हड़ताल कुछ ही घंटों में वापस ले लिया. हड़ताल की वापसी एमजीएम में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद लिया गया है. हड़ताल वापसी के बाद ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इसकी घोषणा IMA सचिव प्रदीप सिंह ने की है.

डॉक्टरों के साथ रपीट और  मेडिकल प्रोटेक्शन बिल मुद्दा

दरअसल, मामला बीते 19 सिंतबर का है. इस दिन जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू वार्ड में कार्यरत पीजी मेडिकल के छात्र डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट हुई थी. इसके अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर सरकार के रवैये को देखते हुए डॉक्टर्स ने हड़ताल का निर्णय लिया था. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद अब डॉक्टर काम पर वापस लौट गए हैं.

21 सितंबर तक नहीं हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 19 सितंबर को जमशेदपुर में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट में 21 सिंतबर तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि बार-बार इलाज में कोताही के नाम पर डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती है. अब ये बर्दाशत से बाहर है. झारखंड प्रदेश आईएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार तक नहीं होती है तो डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे. हड़ताल निर्णय झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा), जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के समर्थन से लिया गया है.

हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा थी चालू

बता दें कि 22 सितंबर की सुबह जब डॉक्टर्स हड़ताल पर गए तब भी राज्य के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा शुरू थी. डॉक्टरों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि हड़ताल के दौरान भी सभी अस्पतालों में इमरजेंसी  सेवा रहेगी.

Tags:

Latest Updates