बसंत सोरेन के बयान पर सीता सोरेन का पलटवार,कहा बसंत सोरेन खुद भाजपा में शामिल होना चाहते है

, ,

|

Share:


Ranchi : मंत्री बसंत सोरेन ने बीते कुछ दिन पहले ये बयान दिया था कि जल्द ही भाभी सीता सोरेन की घर वापसी हो सकती है. सीता सोरेन भाजपा छोड़ झामुमो में आना चाहती है. वहीं अब उनके इस बयान के बाद सीता सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस बात से इंकार किया है कि वह झामुमो परिवार में पुन: जाना चाहती है.

दरअसल, दुमका गोशाला रोड में अपने अस्थायी आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बसंत सोरेन ने मेरे बारे में जो बयान दिया है वह सब बिल्कुल बेबुनियाद बातें हैं. जबकि सच्चाई तो यह है कि मैं जब कल अपने खिजुरिया आवास पर गई थी तो वहां बसंत सोरेन ने मुझे भाजपा में शामिल होने और यहां मुझे मिल रहे सम्मान को लेकर बधाई दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी आप भारतीय जनता पार्टी में कोई बेहतर स्थान देखें.

सीता सोरेन ने कहा कि बसंत सोरेन इन दिनों झामुमो में जो चल रहा है उससे परेशान हैं. जब से कल्पना सोरेन पार्टी में सक्रिय हुई हैं, वह अपने आप को दरकिनार महसूस कर रहे हैं. हाल ही में रांची में जो उलगुलान रैली हुई थी उसमें भी उन्होंने कल्पना सोरेन के साथ मंच साझा नहीं किया था.

कल्पना सोरेन ने आते ही झामुमो पर कब्जा जमा लिया है. जिससे बसंत सोरेन उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि वह भाजपा में आना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने मुझसे बात की है. और कहा झामुमो में कल्पना सोरेन किस पद पर हैं यह स्पष्ट करना चाहिए.

वर्तमान मुख्यमंत्री को भी उपेक्षित किया जा रहा है. हाल ही में राहुल गांधी के र्काक्रम में राहुल गांधी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री को मंच से अलग किया वह इस बात का संकेत है कि झामुमो में कल्पना सोरेन हावी हो चुकी हैं. ऐसे में बसंत सोरेन का पार्टी में किताना सुना जाएगा यह अंदाजा उन्हें है.

आगे उन्होने कहा मोदी परिवार विशाल परिवार है और यहां जो सम्मान मिला है अब झामुमो परिवार की ओर झांकना भी नहीं चाहती हूं. अब वहां केवल महाभारत की स्थति बनी हुई है और उस महाभारत से दूर रहकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हू.

Tags:

Latest Updates