सीता सोरेन

सीता सोरेन के पास कितनी संपत्ति, पता चल गया

,

|

Share:


हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन. जो जामा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार की विधायक रह चुकी हैं . 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दुमका से सीता सोरेन (Sita Soren) को प्रत्याशी बनाया है. आज उन्हें लेकर हार्डकोर पॉलिटिक्स पर बात नहीं होगी. बात आज उनकी इकोनॉमिक्स पर होगी.

सीता सोरेन (Sita Soren) की चल और अचल संपत्ति तीन करोड़ 29 लाख 46101 रुपये की है

सीता सोरेन (Sita Soren) के पास कैश इन हैंड आठ लाख रुपये है. सीता सोरेन के पास सात गाड़ियां हैं. जिसमें पांच हाइवा, एक स्कार्पियो और एक स्कोडा की गाड़ी है. सीता सोरेन के पास पांच लाख 73 हजार रुपये के जेवर हैं. चास और रांची में तकरीबन आठ एकड़ 11 कठ्ठा खेतिहर जमीन सीता सोरेन के पास है.

जबकि गैर कृषि योग्य जमीन का प्लाट सुखदेव नगर रांची में है जिसका कुल रकवा 0.1999 है.

चार आपराधिक मामले भी अलग-अलग थाने में दर्ज

वहीँ, सीता सोरेन पर चार आपराधिक मामले भी अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. जिसमें दो मामले सीबीआई में जबकि एक केस घाटशीला और एक कोलकाता में नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल में चल रहा है. हलफनामा में एक रायफल, एक बंदूक व दो पिस्टल की जानकारी का भी जिक्र है.

Tags:

Latest Updates