सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर लगाया ग्रामीणों की ज़मीन हड़पने का आरोप

,

Share:

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर हमला किया है. सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उनके अधिकांश ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा करने और और उसे घेरने का आरोप लगाया है. उन्होंने दरिदा और लेढीडूमर मौजा के 200 एकड़ जमीन पर चहारदीवारी बनाने और ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा ने अपने प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में उनकी समर्थन में आगे आए हैं. पार्टी ने सरयू राय को उनके गृह विधानसभा क्षेत्र की यात्रा की सलाह दी है.

सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने बाघमारा के दो गांव लेढीडूमर और दरिदा में जेल से ऊंची दीवार बना कर 50 से अधिक रैयत किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. जमीन के चारों ओर ऊंची चहारदीवारी निर्माण करा दी है. किसान से ओने पौने दाम पर जमीन देने का दबाव बना रहे हैं, जो किसान विरोध कर रहे हैं उन्हें हेलीकॉप्टर से अपने जमीन जाने को कहते हैं. जमीन रैयतों किसानों की है, इसका कागजी प्रमाण है.

वहीं पूर्व मेयर सह भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल ने सरयू राय पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सरयू राय ने कहा कि वह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे, जनता का समर्थन मिल रहा है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़े. बयानबाजी से लोकतंत्र नहीं चलता है. उनका हाल राजा पीटर जैसा है, उन्हें अपने क्षेत्र जमशेदपुर जाना चाहिए. यहं से बोरिया बिस्तर समेट अपने विधानसभा जाएं.

Tags:

Latest Updates