RANCHI : झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में कुल 54 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 18 यानी 33 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नौ उम्मीदवारों पर तो गंभीर मामले हैं. जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनमें आठ निर्दलीय हैं. इनमें से चार पर तो गंभीर मामले हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के आधार पर ये आंकड़े निकाले हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण में चुनाव लड़ रहे 21 उम्मीदवार करोड़पति हैं. करोड़पति उम्मीदवारों में छह निर्दलीय भी है. चतरा से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के पास सबसे अधिक 70 करोड़ की संपत्ति हैं.
दूसरे स्थान पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पास 36 करोड़ की संपत्ती है और तीसरे स्थान पर कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पास कुल 12 करोड़ की संपत्ति हैं.