झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के संतोष कोलकुंडा को वार रूम चेयरमैन बनाया है.
संतोष कोलकुंडा के नियुक्ति की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि संतोष कोलकुंडा मूलरूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं. वे इस समय अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हैं.
संतोष कोलकुंडा ने ही राहुल गांधी के कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. गौरतलब है कि झारखंड में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
संतोष कोलकुंडा की नियुक्ति पर दी गई बधाई
संतोष कोलकुंडा को वार रूम चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक, रवींद्र सिंह, संजय लाल पासवान, सोनल शांति और संतोष कुमार ने बधाई दी.
गौरतलब है कि चुनाव में प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव कैंपेन, स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम, रैली और सभा की तैयारियों तक की मॉनिटरिंग वार रूम से होगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव की जल्द होगी घोषणा
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं.
हाल ही में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी में बड़ा बदलाव करते हुए राजेश ठाकुर की जगह केशव महतो कमलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. विधायक दल का नेता डॉ. रामेश्वर उरांव बने हैं.
कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस बार गठबंधन में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीटों की डिमांड कर सकती है.