रांची रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

|

Share:


झारखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है, अब राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. आने वाले कुछ समय में रांची रेलवे स्टेशन  महानगरों के स्टेशनों जैसी सुविधाओं से लैस होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले रांची रेलवे स्टेशन के लिए री डेवलपमेंट को लेकर एक समीक्षा बैठक रखी गई थी. जिसमें रांची के सांसद संजय सेठ से लेकर विधायक सीपी सिंह व रेलवे के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा मौजूद थे.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन के री डिवेलपमेंट को लेकर बैठक रखी गई थी. आने वाले समय में रांची रेलवे स्टेशन को महानगरों जैसा आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाना है. जहां यात्री को हर तरह की आधुनिक सुविधा मिलेगी.जो कि अब तक सिर्फ महानगर के रेलवे स्टेशन में देखने को मिलती है.साथ ही आने वाले समय में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए रांची रेलवे स्टेशन की क्षमता 12000 यात्रियों की होगी.

रांची रेलवे स्टेशन री डेवलपमेंट के बाद दो मंजिल का होगा. जिसमें प्लाजा एरिया, टड्रॉप एंड पिकअप सेंटर,पर्याप्त कमर्शियल स्पेस, नॉर्थ एंड साउथ एरिया दोनों तरफ 100 कमरों का रिटायरिंग रूम. लगभग 2500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. स्टेशन में छोटे बच्चों के लिए प्लेयिंग एरिया तो महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया बनाया जाएगा. इसके अलावा पार्किंग एरिया , 17 लिफ्ट और 19 एक्सीलेटर भी लगाए जाएंगे.

Tags:

Latest Updates