प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 24 सितंबर को देश के 11 राज्यों के लिए 9 वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. जिसमें झारखंड की राजधानी रांची से हावड़ा तक चलने वाली एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. इस ट्रेन के शुरू होने से झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों ही प्रदेशों के लोगों में खुशी है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन कब से संचालित होगी. किस-किस दिन ट्रेन चलेगी, इसका समय क्या होगा और किराया कितना होगा.
हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन
रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन 27 तारीख से संचालित होगी. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन ट्रेन का परिचालन होगा. ऐसे में वंदे भारत ट्रेन से अगर आप सफर कर रांची से हावड़ा जाने की सोच रहे हैं तो सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सफर कर सकते हैं.
सुबह 5.15 बजे रांची से खुलेगी ट्रेन
बता दें कि रांची से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर रांची से खुलेगी. वहीं, ट्रेन सात घंटे का सफर तय तय कर 12 बजकर 20 मिनट में हावड़ा पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन मुरी जंक्शन, कोटशिला जंक्शन, पुरुलिया जंक्शन, चांडिल जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, खड़गपुर जंक्शन और फिर हावड़ा में ट्रेन रुकेगी.
इतना होगा किराया
रांची से हावड़ा के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया- 2200 रुपए होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल है. वहीं, यात्री अगर बिना कैटरिंग के सफर करना चाहते हैं तो यात्री को 2045 रुपए देने होंगे. वहीं, कैटरिंग चार्ज के साथ अगर यात्री चेयर कार में सफर करते हैं तो किराया 1155 रुपए और बिना कैटरिंग के 1030 रुपए है.