रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने होटवार जेल का किया औचक निरीक्षण

, ,

|

Share:


होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का सोमवार को रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), राजेश्वरनाथ आलोक, कार्यपालक दण्डाधिकारी, संजय प्रसाद, आवासीय दण्डाधिकारी, हटिया स्मृति कुमारी, डॉ अनिल कुमार खेतान, चिकित्सक सदर अस्पताल रांची, अरुण कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रांची, संतोष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनगड़ा एवं सजल श्रीवास्तव, फूड सेफ्टी कार्यालय शामिल थे. इसके अलावे जांच टीम में सहयोग के लिए 20 सब इंस्पेक्टर और 50 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

सभी वार्ड, सेल और अस्पताल की हुई जांच

बता दें कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अंदर प्रत्येक वार्ड एवं सेल की जांच की गई. साथ ही जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया गया. उपायुक्त वहीं राहुल कुमार सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सा-व्यवस्था की भी जानकारी ली.
इसके साथ हीं जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली. कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बने हुए खाद्य सामग्री और कच्चे खाद्य सामग्री का सैंपल कलेक्ट किया गया. खाद्य सामग्री के स्टॉक पंजी का भी मिलान किया गया.
200 कैदियों का बयान किया गया दर्ज
बता दे की करीब 200 कैदियों का बयान किया गया दर्ज, जेल आईजी को भेजा जाएगा विस्तृत प्रतिवेदन निरीक्षण के दौरान करीब 200 कैदियों का बयान किया गया. इस संबंध में जिला स्तर से विस्तृत जांच प्रतिवेदन जेल आईजी को उपलब्ध कराया जाएगा.

Tags:

Latest Updates