निर्मल महतो के सपनों का उत्तराधिकारी बनना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है : सुदेश महतो

, ,

|

Share:


रांची के जेल चौक में स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही, आजसू पार्टी ने विभिन्न जिलों में निर्मल महतो की जयंती को मनाया है.

वहीं मिडिया से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि, आजसू निर्मल महतो के विचारों और सपनों का संगठन है. उनके आंदोलन में दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. राज्य के प्रति उनकी परिकल्पना को यथार्थ में बदलने तक हम संघर्ष करते रहेंगे. झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान देने वाले शहीद निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

उनकी शहादत ने इस आंदोलन को बल दिया. झारखण्ड निर्माण में निर्मल महतो के नेतृत्व और योगदान के लिये सभी झारखंडवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. झारखंड के भविष्य की कल्पना उनकी सोच में छिपी हुई थी.

इस अवसर पर, सुदेश महतो ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भी याद किया और उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति में नई ऊंचाई और मुकाम प्रदान किया और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.उन्होंने देश में एक श्रेष्ठ राजनेता के तौर पर खुद को स्थापित किया था. इस दौरान सुदेश महतो ने मालवीय मदन मोहन की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मदन मोहन के शिक्षा एवं समाज के हित में किए गए कार्यों को हमेशा स्मरण में रखा जाएगा.

Tags:

Latest Updates