Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 28 अक्टूबर को दिन के करीब तीन बजे एक्स हैंडल पर धमकी भरा पोस्ट मिला.
जिसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गई थी. इससे पहले 22 अक्टूबर और 25 सितंबर 2024 को धमकी मिली थी.
इस पहले भी मई में धमकी मिली थी. इसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि रांची एयरपोर्ट को लगातार मिल रही धमकी के बाद इसे अतिसंवेदनशील की श्रेणी में डाल दिया गया है.
सीआइएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. एयरपोर्ट के आसपास हर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है.
इधर विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का आना रांची एयरपोर्ट पर शुरू हो गया है. चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे. केंद्रीय मंत्रियों सहित कई वीवीआइपी चुनाव के दौरान आने वाले है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को भी खतरा है. इसके मद्देनजर रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.