रबींद्रनाथ महतो विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गये.
नाला विधानसभा सीट से झामुमो विधायक रबींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से छठी विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया.
रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार स्पीकर के रूप में झारखंड विधानसभा के बजट, मानसून और शीत सत्र का संचालन करेंगे. वे विशेष सत्रों का भी संचालन करेंगे. इसके अलावा दल बदल सहित अन्य मामलों में विधायकों के खिलाफ दर्ज शिकायतों का निपटारा करने का जिम्मा भी उनके न्यायाधिकरण में होगा.
गौरतलब है कि रबींद्रनाथ महतो झारखंड के दूसरे राजनेता हैं जिनको लगातार 2 टर्म में स्पीकर बनने का मौका मिला है.
इससे पहले इंदर सिंह नामधारी के नाम यह रिकॉर्ड था.
हालांकि, इंदर सिंह नामधारी को कभी इतना लंबा कार्यकाल नहीं मिला.
बताएं कि छठे विधानसभा के स्पीकर के रूप में रबींद्रनाथ महतो का नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्तावित किया. किसी भी दल ने इस पर आपत्ति नहीं जताई. पिछले कार्यकाल में भी रबींद्रनाथ महतो निर्विरोध ही विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गये थे.