भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर, 2023 को 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देश–दुनिया के तमाम बड़े नेता और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के समर्थक कई जगहों पर उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई जगहों पर पीएम मोदी के फोटो पर दूध से अभिषेक किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको कुछ बड़े नेताओं और हस्तियों के ट्वीट दिखाते है. दरअसल, उन्होंने पीएम के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीट कर क्या लिखा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.”
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कई ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता…श्री नरेंद्र मोदी #HappyBdayModiji pic.twitter.com/sWGtp845b7
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2023
नीतीन गडकरी ने दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें. आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएँ।#HappyBdayModiJi pic.twitter.com/nZ1rd9YxBq
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 16, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.”
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2023
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूं.”
देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूँ।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2023
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2023