Happy Birthday PM Modi : 73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गजों ने दी बधाई

|

Share:


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर, 2023 को 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देश–दुनिया के तमाम बड़े नेता और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के समर्थक कई जगहों पर उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई जगहों पर पीएम मोदी के फोटो पर दूध से अभिषेक किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको कुछ बड़े नेताओं और हस्तियों के ट्वीट दिखाते है. दरअसल, उन्होंने पीएम के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीट कर क्या लिखा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.”

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कई ट्वीट करते हुए देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

नीतीन गडकरी ने दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें. आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई 

पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूं.”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.”

Tags:

Latest Updates