मौसम अपडेट : झारखंड में तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए कब कहां होगी बारिश

|

Share:


झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकती है. राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम में बदलाव को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है.

अगले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में होगी बारिश

झारखंड में अगले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत दक्षिणी झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने लोगों से वज्रपात को लेकर भी सावधान रहने की अपील की है. बता दें कि झारखंड के मौसम में बदलाव की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में होने वाला बदलाव है.

तीन दिनों तक बारिश की संभावना
13 सितंबर : राज्य के गढ़वा, खूंटी, पलामू, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

14 सितंबर : मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और प. सिंहभूम में बारिश होने की संभावना है.

15 सितंबर : इस दिन संताल और कोल्हान को दो जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान है.

राज्य में खली है मॉनसून की कमी

इस बार झारखंड राज्य में मॉनसून कमजोर रहा है. बारिश औसत से भी कम रही है. बता दें कि सामान्य वर्षापात 899.6 मिमी की तुलना में एक जून से लेकर अभी तक 593.3 मिमी हुआ है, यह 34 फीसदी कम है. रांची में इस दौरान सामान्य वर्षा 918.6 मिमी की तुलना में 596.2 मिमी हुई है, जो कि इस सीजन में 35 फीसदी कम है. बता दें कि साहिबंगज और गोड्डा जिला को छोड़ दें तो सभी जिलों में कम बारिश हुई है.

Tags:

Latest Updates