लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में कांग्रेस की तैयारी शुरु, सभी लोकसभा सीटों पर हुई संयोजक और प्रभारी की नियुक्ति

,

Share:

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरु कर दी गई है. सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रिय पार्टियां इस चुनाव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी बीच झारखंड में तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि लोकसभा के बाद झारखंड में विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं. फिलहाल झारखंड कांग्रेस में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है. और अब झारखंड कांग्रेस के नेताओं को लेकसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दरअसल बीते कल यानी 12 सितंबर को झारखंड कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए लेकसभा प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति की है. जिसमें राज्य के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री, विधायक, सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को लोकसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी सूची जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी सूची के अनुसार –

राजमहल लोकसभा सीट से संयोजक राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर को सौंपी गई है,वहीं राजमहल सीट से लोकसभा प्रभारी का पद पौड़ेयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को दिया गया है.

वहीं दुमका लोकसभा सीट पर सुलतान अहमद संयोजक बनाए गए हैं और महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को प्रभारी बनाया गया है.

गोड्डा लोकसभा सीट के संयोजक केएन झा होंगे और प्रभारी आलमगीर आलम होंगे. बता दें आलमगीर आलम वर्तमान में पाकुड़ से विधायक हैं और कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं.

वहीं चतरा लोकसभा सीट पर संयोजक होंगे बरकट्ठा के पूर्व विधायक जयशंकर पाठक, और चतरा सीट से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु को प्रभारी बनाया गया है.

कोडरमा सीट से लोकसभा संयोजक अनवर अंसारी को बनाया गया है और कोडरमा लोकसभा सीट से प्रभारी बनाए गए हैं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख.

गिरिडीह लोकसभा का संयोजक के रुप में नेतृत्व करेंगे ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और लोकसभा प्रभारी होंगे शहजादा अनवर.

अगर बात धनबाद सीट की करें तो ,धनबाद में लोकसभा संयोजक अजय दुबे होंगे और प्रभारी के रुप में जलेश्वर महतो और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे.

राजधानी रांची की लोकसभा सीट पर संयोजक अनादि ब्रह्म और केशव महतो कमलेश को बनाया गया है. वहीं रांची सीट का प्रभारी रांची से पूर्व राज्यसभा सांसद सुबोधकांत सहाय को बनाया गया है.

जमशेदपुर सीट से लोकसभा संयोजक का पद रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो को दिया गया है वहीं लोकसभा प्रभारी जमशेदपुर से पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार को बनाया गया है.

सिंहभूम लोकसभा सीट में संयोजक का पद डीएन चाम्पिया को दिया गया है और सिंहभूम से वर्तमान सासंद गीता कोड़ा को प्रभारी बनाया गया है.

खूंटी सीट से लोकसभा संयोजक खूंटी के पूर्व विधायक कालीचरण मुण्डा को बनाया गया है वहीं लोकसभा प्रभारी मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की को बनाया गया है.

बात लोहरदगा लोकसभा सीट की करें तो लोहरदगा लोकसभा संयोजक की जिम्मेदारीकांग्रेस नेता प्रदीप तुलस्यान को सौंपी गई है और लोहरदगा से लोकसभा प्रभारी का पद लेहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत को दिया गया है.

पलामू सीट का नेतृत्व उत्तराखंड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीम कुमार संयोजक के रुप में करेंगे और लोकसभा प्रभारी डॉ रामेश्वर उरांव होंगे. बता दें डॉ रामेश्वर उरंव लोहरदगा से विधायक हैं और झारखंड सरकार में वित्त मंत्री हैं.

हजारीबाग सीट से लोकसभा संयोजक अशोक चौधरी होंगे और लोकसभा प्रभारी घाटशिला से पूर्व विधायक डॉ प्रदीप बलमुचू होंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी लोकसभा प्रभारी और संयोजक की बैठक जल्द होगी. यह बैठक अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में संयोजक और प्रभारी के द्वारा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अनुसार जिला स्तर पर बनी कमेटी लोकसभा प्रभारी और संयोजक को सहयोग करेंगे और पूरी एकजुटता के साथ पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस सूची को जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि- लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा की मजबूती कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन को करना है. सभी लोग एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी, एवं नफरत से लोगों को निजात दिलाने के लिए हम सब संकल्पित हैं. ऐसे में आनेवाले लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने की आवश्यकता है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मंत्री, विधायक, सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा वार जिम्मेवारी सौपी गई है. जो लोकसभा क्षेत्रवार स्थानीय एवं प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता प्रदान करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रतिवेदन यानी रिपोर्ट देने का काम करेंगे. राजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में सभी 14 सीटों पर तैयारी की है और यह बात भी तय है कि पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन दलों के उम्मीदवारों की भी उसी तरह से मदद करेंगे जैसे कांग्रेस उम्मीदवार की. कांग्रेस की पूरी टीम इंडिया के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान पर उतरेगी और हमारा लक्ष्य सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है.

Tags:

Latest Updates