कोई भी हाई प्रोफाइल अपराधी को जब जेल होता है. तब पता नहीं कैसे अचानक उनलोगों की तबीयत बिगड़ जाती है. जिसके बात उन्हें अस्पताल शिफ्ट कर दिया जाता है और फिर शुरु होता है इन लोगों का मौज.
मामला है झारखंड का. पिछले साल से ईडी ने कई लोगों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है. छापेमारी और गिरफ्तारी का शिलशिला शुरु हुआ था निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से. इनके गिरफ्तारी के बाद अचानक इनकी तबीयत बिगड़ गई और मैडम पहुंच गईं रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में. आश्चर्य की बात यह है कि पिछले 6 महीने से पूजा सिंघल इलाज करवा रही है.
लेकिन अब ये बात सामने आई है कि पूजा सिंघल बिना अनुमति के लोगों से मिल रही हैं. ऐसे में तो यहां नियम की धज्जियां उड़ती दिख रही है. लोगों से मिलने और कॉरिडोर में घूमते हुए पूजा सिंघस की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
इस खबर में अब एक ताजा अपडेट आया है. इस मामले में अब जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच का आदेश रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने दे दी है. आपको बता दें इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार को मिली है.
वहीं, जांच के आदेश आते ही सदर डीएसपी ने जांच शुरू भी कर दी है. डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. इसके साथ ही अगर सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के तरफ से कोई भी लापरवाही देखी जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
पूजा सिंघल के लोगों से मिलने का मामला तब तूल पकड़ जब 11 सितंबर की रात 10 बजे उनसे मिलने उनके पति अभिषेक झा एक अन्य व्यक्ति के साथ पेइंग वार्ड पहुंचे. कुछ देर बाद खुद पूजा सिंघल अपने पति को छोड़ने बाहर आईं. एक अन्य तस्वीर में वह वार्ड के बरामदे में टहलते हुए भी नजर आई हैं.
आपको बता दें पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड के बी 1 कमरा में पिछले 194 दिनों से इलाज करवा रही हैं. पूजा सिंघल को सीने में दर्द और माइग्रेन का इलाज चल रहा है.
पूजा सिंघल अकेली नहीं हैं जो पेइंग वार्ड में रहकर अपना इलाज करवा रही हैं. इससे पहले भी कई नेता और अधिकारी लोग इस पेइंग वार्ड में अपना इलाज करवा चुके हैं. इस पेइंग वार्ड में सबसे लंबे समय तक इलाज करवाने वाले वाले हैं राजद सुप्रिमो लालू यादव. लालू यादव कुल तीन साल दो महीने और 26 दिनों तक पेइंग वार्ड में अपना इलाज करवा रहे थे. बात करें पेइंग वार्ड से रिम्स की हुई कमाई की तो सबसे ज्यादा पेमेंट लालू यादव ने किया है. लालू यादव ने अब तक 11.80 लाख रुपए, पूजा सिंघल ने 1.94 लाख और खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा ने 1.28 लाख रुपए रिम्स को दिए हैं.