दुकान से खरीदा 7 हजार का सामान, फेक पेमेंट का दिखाया रिसीव, संचालक ने ऐसे पकड़ा….

Share:

झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना की पुलिस ने छोखाधड़ी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहुल को बीते मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

गुमला का रहने वाला है युवक

बता दें कि गिरफ्तार युवक एकता नगर गुमला पेट्रोल पंप के समीप का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से ठगी की घटना में इस्तेमाल प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राहुल कुमार नामक युवक सोमवार की रात बालपन अस्पताल के समीप स्थित शंकर घोष की दुकान पहुंचा. शंकर घोष की दुकान से युवक ने कुछ सामान लिए. सामान की कुल कीमत सात हजार रुपए हुए. जिसके बाद युवक ने दुकानदार के क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन किया और फर्जी ऑनलाइन पेमेंट दिखा दिया. लेकिन दुकानदार के यहां लगे पेमेंट रिसीव मशीन में पैसा आने की कोई जानकारी मशीन द्वारा नहीं दी गई. पेमेंट मशीन से पैसा रिसीव होने की कोई सूचना भी नहीं मिली. जिसके बाद दुकानदार को युवक पर संदेह हुआ और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया.

Tags:

Latest Updates