Ranchi : झारखंड में कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है, वहीं चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी झारखंड दौरे पर आने वाले है.
बता दें कि सितंबर महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में पीएम मोदी का संताल परगना के दुमका आने की संभावना है. खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे ने कई योजनाओँ की शुरुआत और शिलान्यास कर सकते हैं.
इन योजनाओं में खूंटी जिला में प्रस्तावित बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम प्रमुखता से शामिल है.
बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा के बड़े नेता खूंटी जिला से प्रतिनिधित्व करेंगे. जिले के आला आधिकारि भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पीएम जनमन योजना(जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत कमजोर जनजातीय समूहों, बहुसंख्या जनजातीय बस्तियों और पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ देंगे.
पीएम कई महत्वपूर्ण योजना का भी शिलान्यास और उद्धाटन कर सकते हैं. इससे प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम योजना शामिल है. इसके अलावा वे उद्योग विभाग द्वारा प्रस्तावित यूनिटी मॉल का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल है.