खुशखबरी : अब पारसनाथ स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Share:

रांची से गिरिडीह जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. और साथ ही पारसनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पारसनाथ स्टेशन में भी रुकेगी. रांची से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अब पारसनाथ स्टेशन पर भी ठहराव होगा.

दरअसल, भाजपा के झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के आग्रह पर रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है. डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 13 जुलाई को को पत्र लिखकर कहा था कि जन आकांक्षाओं को देखते हुए झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल से जुड़े पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जाए. डॉ वाजपेयी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

 

 

Tags:

Latest Updates