मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, राज्य के सभी अस्पतालों में पांच बेड रिर्जव करने को कहा…

,

Share:

Ranchi : इस वक्त कई देशो में मंकी पॉक्स का कहर बरस रहा है. वहीं मंकी पॉक्स के नए और तेजी से फैलने वाले वैरिएंट को लेकर स्वास्थ विभाग ने झारखंड में भी इसकी रोकथाम, बचाव, नियंत्रण, जांच और इलाज सुनिश्चित कराने को लेकर सभी मेडियकल कॉलेज एंव सभी सिविल सर्जनों को विस्तृत दिशा- निर्देश दे दिया है.

बता दें  कि एनएचएम के अभियान निदेशक अबु इमरान की ओर से जारी की एडवाजरी में नए वैरिएंट की जांच, लक्षण इससे बचने के लिए उपाय और निगरानी के बारे में विस्तार में जानकारी दी गई है. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में कम से कम पांच बेड रिर्जव करने को कहा है.

इतना ही नहीं मंकीपॉक्स को लेकर रिम्स सहित राज्य के सभी अस्पतालों को जांच और प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है, अगर किसी मंकीपॉक्स के लक्षण मिलते है, तो उसे जल्द अस्पताल लाने और इसकी खबर स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा गया है.

क्या है मंकी पॉक्स ?

मंकी पॉक्स  जूनोसिस यानी जानवरों से इंसान में फैलने वाला इरम्बोना एमपॉक्स वायरस है. इस बीमारी में त्वचा रोग होता है, मंकी पॉक्स से शरिर में जगह जगह फोड़े हो जाते है, जो मरीज की त्वाचा को बुरी तरह प्रभावित कर देता है.

मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से  फैलता है. संक्रमित मरीज के खांसने या छीकने व  उसके कपड़े से यह वायरस दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.

Tags:

Latest Updates