अपने संपर्ण राजनीतिक जीवन में पीएम मोदी ने कभी मुद्दों की बात नहीं की – सुप्रिया श्रीनेत

, ,

|

Share:


Ranchi : रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रांची पहुंची. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखा गया. जहां सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया.

बता दें कि रविवार को घाटशिला में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने भ्रष्टाचार की कमाई को जनता को लौटाने वाले बयान दिया, वहीं पीएम के इस बयान सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी का हाल उस बच्चे जैसा हो गया है जो खुद टॉफी चुराते पकड़ा जाता हो.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चंदा दो, धंधा दो वाले प्रधानमंत्री यह बताएं कि विदेश से काला धन लाकर देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने के वादे का क्या हुआ. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश और झारखंड की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अपने संपर्ण राजनीतिक जीवन में पीएम मोदी ने कभी मुद्दों की बात नहीं की. आज मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई है तो पीएम मोदी बात मछली, मंगलसूत्र पर करते हैं.

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मतदान का चौथा चरण समाप्त होते होते पीएम मोदी गजनी जैसे हो गए हैं. जिसका वजूद ही हिंदू मुस्लिम, राजनीति और नफरत है वह एक कह रहा है कि उन्होंने कभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं की.

उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाती है और हम मोदी सरकार में पैदा की गई समस्याओं के समाधान की बात करते हैं. हम अपने पांच न्याय और 25 गारंटी में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की बात करते हैं.

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को भारत के 140 करोड़ लोगों के उम्मीदों का डॉक्युमेंट्स बताते हुए कहा कि 73 साल का पीएम अपने चंद दोस्तों के लिए 05 साल और मांग रहा है तो देश के वीर युवाओं को 24 साल के उम्र में रिटायर होने को कह रहा है.

Tags:

Latest Updates