पीएम मोदी ने राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर दिया बड़ा बयान

|

Share:


देश में चुनावों का समय आ गया है. इस साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं, जिसमें राजस्थान भी एक राज्य हैं. राजस्थान में चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री भी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे.  चित्तौड़गढ़ में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई है, जब पार्टी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं को एकसाथ लाने में जुटी है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा, “इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है और वो चेहरा है कमल. इस कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है. और हम इस कमल के नेतृत्व में, कमल के निशान से राजस्थान का भाग्य भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी उम्मीद कमल है, हमारा उम्मीदवार कमल है. हम कमल खिलाएंगे, बीजेपी को जिताएंगे, इसी लक्ष्य के साथ हम सबको एकजुटता के साथ आगे निकलना है.”

 

Tags:

Latest Updates