जनता डेंगू ,मलेरिया से परेशान और हेमंत सोरेन दलालों,बिचौलियों को बचाने केलिए परेशान- बाबूलाल मरांडी

|

Share:


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज चक्रधरपुर की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. मरांडी को सुनने केलिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. मरांडी ने कहा कि पूरा सिंहभूम की जनता डेंगू और मलेरिया से परेशान है.लेकिन हेमंत सोरेन दलालों बिचौलियों को बचाने में परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार ,अपराध चरम पर है.खान खनिज,बालू पत्थर की लूट मची है.हेमंत सोरेन और उनका परिवार नाम बदलकर उरांव,हो मुंडा सभी गरीब आदिवासियों की जमीन लूट रहे.

उन्होंने कहा कि महाजन प्रथा का विरोध करते करते शिबू सोरेन परिवार आज झारखंड का सबसे बड़ा महाजन बन गया.उन्होंने कहा कि राज्य में रोज हत्या,चोरी ,अपहरण ,डकैती के वारदात हो रहे. बहन बेटियां घरों में सुरक्षित नहीं. बलात्कार,सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है. बेटियों को पेट्रोल से जलाया गया,पहाड़िया बेटी को टुकड़ों में काटा गया लेकिन आज तक अपराधी को सजा नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास,छोटे मोटे निर्माण केलिए नदी से बालू लेने पर पुलिस पकड़ लेती है लेकिन सरकार के संरक्षण में रोज हजारों ट्रक अवैध बालू बंगाल,बिहार,उत्तरप्रदेश ,दिल्ली,मुंबई जा रहा लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं करती क्योंकि कमीशन का पैसा हेमंत सोरेन के खाते में जाता है. उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक ,थाना  सभी जगह भ्रष्टाचार है. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने,मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने,म्यूटेशन करने केलिए हजारों रुपए घूस देने पड़ते हैं.  पदाधिकारी बोलते हैं मोबाइल की तरह पोस्ट को रिचार्ज कराकर आए हैं.वसूल तो करेंगे ही.

उन्होंने कहा कि पुलिस आज चोर बदमाश लुटेरों को नहीं पकड़ रही बल्कि दिन रात वसूली कर रही.उन्होंने कहा कि हेमंत है तो दलालों,बिचौलियों को हिम्मत है. मुख्यमंत्री दलालों बिचौलियों को बचाने केलिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे. जनता की कमाई का करोड़ों रुपए खर्च कर रहे.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के रहते भ्रष्टाचार,अपराध से झारखंड को मुक्त नही कराया जा सकता. मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की देन है.और जब जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी है चाहे बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा या रघुवर दास की सरकार रही हो विकास के नए  आयाम स्थापित हुए हैं. लेकिन आज हेमंत सरकार सड़कों का मरम्मत नहीं करा रही. बिजली व्यवस्था ध्वस्त है.विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स नही,युवा रोजगार की खोज में भटक रहे और हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष आया ही नहीं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि  हेमंत सोरेन गरीबों का अनाज बेचकर अपनी तिजोरी भर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा गांव गरीब किसान मजदूर महिला युवा सभी वर्गों के विकास केलिए समर्पित है. अटल जी की सरकार ने अलग राज्य दिया. गांव गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना,पुल पुलिया दिया.और आज मोदी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा कर रही. सरकार बनते ही गरीबों को बैंक से जोड़ा. प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,गैस सिलेंडर,आयुष्मान योजना,किसान सम्मान निधि जैसे कार्यों से गरीबों  को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे.

उन्होंने कहा पीएम विश्वकर्मा योजना देशी हुनरमंद जिसमे कुम्हार,स्वर्णकार,लुहार, नाई, धोबी जैसे व्यवसाय व्यवसाय शामिल है को प्रोत्साहित करने केलिए 13हजार करोड़ से शुरू की गई है. उन्हे 3लाख तक के ऋण ,प्रशिक्षण, किट आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया जिसका  वर्षों से इंतजार था.लोकसभा और विधानसभा में बहन बेटियों  को 33%आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई.

उन्होंने आगामी लोकसभा विधानसभा चुनावों में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का संकल्प दिलाया.कहा कि 2024में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएं। भाजपा अपराध मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त झारखंड बानने  केलिए संकल्पित  है.

Tags:

Latest Updates