गिरिडीह वासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है.आने वाला कल यानी 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह से रांची तक चलने वाली ट्रेन वाली को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस ट्रेन का इंतजार गिरिडीह वासियों को लंबे समय से था. अब गिरिडीह वासियों को राजधानी रांची तक सफर करने में काफी सहूलियत होगी.
रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी 12 सितंबर की सुबह 10.30 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे. यह ट्रेन न्यू गिरिडीह-रांची के बीच चलेगी, जो जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा एवं टाटीसिलवे में भी रुकेगी.
अगर आप इस ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस ट्रेन का टाइमिंग ध्यान में रखे, बता दें यह ट्रेन सबसे पहले यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से गिरिडीह के लिए सुबह 6 बजकर 5 मिनट प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन टाटी सिलवे स्टेशन पर 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद मेसरा स्टेशन पर 6 बजकर 44 मिनट पर, बरकाकाना 8:10, हज़ारीबाग़ टाउन 9:13, कोडरमा स्टेशन 11:00, महेशपुर हॉल्ट 11:22, धनवार स्टेशन 11:42, जमुआ स्टेशन 12:05, न्यू गिरिडीह स्टेशन 1:00 बजे पहुंचेगी.