महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद अब भाजपा उद्धव ठाकरे को सलाह दे रहे हैं. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि विपक्ष का पूरा गठबंधन, जो पीएम मोदी के खिलाफ है. वो नेता वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करना चाहूंगा कि उन्हें कुछ सद्बुद्धि दें.”
उद्धव ठाकरे ने क्या बोला था?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि “आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं.” ठाकरे के इस बयान के बाद मामला पूरा गर्म हो गया. भाजपा ठाकरे के इस बयान को शर्मानाक बता रही है.
जलगांव: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “…आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा…संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं…” (10.09) pic.twitter.com/GV892S8wPJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
गोधरा कांड क्या है?
यह घटना साल 2002 की है. गुजरात के गोधरा स्टेशन पर 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जला दिया गया था. ट्रेन के जिस डिब्बे में अयोध्या से कारसेवक लौट रहे थे उसी डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया था. इस हादसे में कई लोगों की जान गई थी. वहीं, हादसे के बाद कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे.
2024 के पहले महीने में हो सकता है उद्घाटन
बता दें कि अभी तक राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि राम मंदिर का उद्घाटन साल 2024 के जनवरी महीने में हो सकता है. वहीं, राम जन्मभूमि अयोध्या के प्रधान पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके आने की जब तक सूचना नहीं मिलती तब तक यह निश्चित नहीं है. जितने भी उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्य हैं वह प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री के आगमन पर निर्भर करता है. यहां पूरी व्यवस्था की जा रही है, जितने भी श्रद्धालु आएंगे उनके रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी.