बी-टाउन में अब शादियों की सीजन शुरु होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्डा की शादी इसी महिने यानी सितंबर में ही होने वाली है.बता दे कपल ने तीन महिने पहले सगाई की थी जिसके बाद से ही सभी उनकी शादी के डेट अनाउंसमेंट के इंतजार में थे.
Hindustan times की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल की शादी के फंक्शन इसी महीने शुरू हो रहे है. 22 सितंबर से शादी के कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है. वहीं शादी की तारीख की बात करें तो 23 या फिर 24 सितंबर में से एक है. इस बीच मेंहदी, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम होगा.रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति की शादी भी बहन प्रियंका चोपड़ा के जैसे उदयपुर में ही होगी. शादी के बाद रिसेप्शन गुरुग्राम में होने की बात सामने आ रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने अपनी शादी के लिए उदयपुर की सितारा होटल को बुक किया है. उनके शादी का इवेंट लीला पैलेस और उदयविलास होटल में होंगे और मेहमानों को यहीं ठहराया जाएगा. दोनों सितारा होटल में बुकिंग हो चुकी है और इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इस शादी में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे आएंगे.
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले परिणीतिल औऱ राघव महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे.जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था.