हम गठबंधन का नाम BHARAT करने पर विचार कर सकते हैं : राघव चड्ढा

Share:

देश में राजनीतिक पार्टियों में तना तनी चल रही है. विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया किए जाने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर रही और अब देश में नया मुद्दा तूल पकड़ते दिख रहा है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. जी-20 के लिए रात्रिभोज निमंत्रण पर केंद्र सरकार की तरफ से ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया. इस पर अब देश में पार्टियों एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही है. इस पर आप नेता राघव चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”हम अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम बदलकर BHARAT (भारत) करने पर विचार कर सकते हैं. इस बीच बीजेपी को अब देश के लिए कोई नया नाम सोचना शुरू कर देना चाहिए.”

इससे पहले राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह ​बीजेपी का निजी मामला है. उन्होंने इसे बीजेपी का विरोधी दलों को चिढ़ाने वाला फैसला करार देते हुए कहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है. चड्ढा ने कहा था कि ‘इंडिया’ (नाम) को बीजेपी कैसे खत्म कर सकती है? देश किसी पार्टी का निजी मसला नहीं है, यह 135 करोड़ भारतीयों का मामला है. चड्ढा ने कहा था कि देश की राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है, जिसे वह अपनी मर्जी से बदल दे.

 

 

Tags:

Latest Updates